Begin typing your search above and press return to search.
LNIPE फूड पॉइजनिंग मामले में बोले सिंधिया दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी
देश की सर्वेश्रेष्ट संस्थान में शुमार ग्वालियर की LNIPE यानि की लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में फूड पॉइजनिंग का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है

ग्वालियर। देश की सर्वेश्रेष्ट संस्थान में शुमार ग्वालियर की LNIPE यानि की लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में फूड पॉइजनिंग का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। दो दिन पहले, फूड पॉइजनिंग के चलते करीब 150 से ज्यादा बच्चों की हालत गंभीर हो गयी थी। जिसमें से 7 को आईसीयू ओर एक को वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था। फूड पॉइजनिंग के इस मामले ने लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में दिए जाने वाले भोजन के स्तर पर सवाल खड़े किए थे।
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयारोग्य अस्पताल में भर्ती स्टेंड्टस ओर उनके परिजनों से मुलाकात की है। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि फूड प्वाइजनिंग का मामला कोई छोटी बात नही है, 150 से ज्यादा बच्चें फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए है, एक बच्चा तो वेंटिलेटर तक पहुंच गया है, हालांकि अब उसकी हालत में सुधार है, लेकिन सख्त एक्शन होगा, जो भी दोषी होगा, सख्त कार्रवाई की जाएंगी, मैंने बच्चों से बात की है, उनसे और परिजनों से हाल चाल जाना है।
दरअसल सोमवार रात को मैस में बनी पनीर की सब्जी खाने से LNIPE एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। कर्मचारियों ने तत्काल जयारोग्य के हजार बिस्तर के अस्पताल में भर्ती कराया था। इन सभी छात्रों को फूड पॉइजनिंग के चलते उल्टियां हो रही थी। इन छात्रों में पांच छात्र ऐसे भी हैं जिन्हें फूड पॉइजनिंग के कारण तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर आईसीयू में भर्ती किया गया था। इनमें से एक ही हालत नाजुक है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद... प्रशासन ओर पुलिस ने मैस पर रेड़ की थी। जहां से खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कैंपस की किचन से पनीर, दूध,दही घी, तेल,आटा, चावल,सलाद,मसाले सहित एक दर्जन खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
Next Story


