Top
Begin typing your search above and press return to search.

करहिया में बोले सिंधिया किसान सशक्त होंगे तभी देश सशक्त होगा

सिंधिया के विशेष प्रयास से लगभग 74 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से यह सड़क मंजूर हुई है।बहुप्रतीक्षित “चीनौर-करहिया-भितरवार” सड़क की मंजूरी मिलने के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय जनता ने किया धन्यवाद सभा का आयोजन।

करहिया में बोले सिंधिया किसान सशक्त होंगे तभी देश सशक्त होगा
X
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: जब किसान सशक्त होगा तभी भारत भी सशक्त होगा। इसी सोच के साथ सरकार ग्रामीण अंचल का सुनियोजित विकास कर रही है। यह बात केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। सिंधिया ग्वालियर जिले के ग्राम करहिया में आयोजित हुई धन्यवाद सभा को संबोधित कर रहे थे। यह धन्यवाद सभा बहुप्रतीक्षित “चीनौर-करहिया-भितरवार” सड़क मार्ग की मंजूरी मिलने पर क्षेत्र की जनता द्वारा आयोजित की गई थी। सिंधिया के विशेष प्रयास से लगभग 74 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से यह सड़क मंजूर हुई है। धन्यवाद सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की।
सिंधिया ने ग्वालियर जिले के ऐतिहासिक गाँव करहिया की माटी को नमन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए सिंधिया राज्यकाल से समर्पित रहा। वर्तमान में केन्द्र व राज्य सरकार विकास को और ऊँचाईयां प्रदान कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि चीनौर-करहिया-भितरवार सड़क का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ कराया जायेगा। सड़क निर्माण पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखी जायेगी। साथ ही कहा कि यह सड़क चीनौर-करहिया-भितरवार क्षेत्र के लिये विकास के नए रास्ते खोलेगी। श्री सिंधिया ने इस अवसर पर भरोसा दिलाया कि करहिया गाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण भी कराया जायेगा।
इस अवसर पर सिंधिया ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रूपए जमा करा रही है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसान के खाते में 4 हजार रूपए की धनराशि जमा कराई जा रही है। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्रामीण अंचल में सड़क, बिजली, सिंचाई व पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था करना भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। सरकार ने इस दिशा में उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने कहा भितरवार क्षेत्र में भी विकास की यह धारा तेजी के साथ आगे बढ़ती रहेगी। सांसद श्री शेजवलकर ने इस अवसर पर खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि आरोन, पाटई सहित इस क्षेत्र के सैंकड़ों गाँवों की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की कार्ययोजना बन चुकी है। जल्द ही हरसी बांध से आरोन - पाटई होते हुए घाटीगाँव तक पाइप लाईन बिछाई जायेगी। इस महती योजना से इस क्षेत्र के सैकड़ों गाँव की पेयजल समस्या का हमेशा के लिये निदान होगा।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इस मौके पर मौजूद सम्पूर्ण जन समूह के साथ खड़े होकर एवं सामूहिक रूप से तालियाँ बजाकर चीनौर-करहिया-भितरवार सड़क की मंजूरी देने के लिये केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया ।धन्यवाद सभा में लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) व नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ पी एस भदौरिया, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत व रामबरन सिंह गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण कौशल शर्मा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मोहन सिंह राठौर तथा जिला पंचायत व जनपद पंचायत के पदाधिकारी व करहिया ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। धन्यवाद सभा में भारी संख्या में जन समूह मौजूद था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it