B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस का सिंधिया ने किया शुभारंभ, कॉन्फ्रेंस में G-20 देशों के प्रतिनिधि व 250 प्रतिभागी शामिल हुए
दो दिवसीय B20 इंटरनॅशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा नागर विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित की जा रही है

ग्वालियर: दो दिवसीय B20 इंटरनॅशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा नागर विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित की जा रही है,
कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र के मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस G20 का एक भाग है जो B20 के रूप में हो रहा है, साधारण तौर पर देश मे जो भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हुए है वे देश के एक या दो बड़े शहरों तक ही सीमित रह जाते थे लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया कि 52 शहरों में ये कार्यक्रम आयोजित किये जायें, उसी कड़ी में नागर विमानन का कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित हो रहा है।

तीन दिन के इस कार्यक्रम में नागर विमानन के क्षेत्र में होने वाली संगोष्ठियों और चर्चाओं से जो निचोड़ निकलेगा उससे नागर विमानन के क्षेत्र में विकास और विस्तार के लिए उपयोगी बिंदु मिल सकेंगे, इस महत्वपूर्ण कांफ्रेंस में 35 से ज़्यादा उद्योगपति, नीति विशेषज्ञ एवं G20 देशों के प्रतिनिधि वक्ता के रूप में शामिल हुए हैं है
जो मुख्य विषयों पर परिचर्चा करेंगे, साथ ही देश विदेश से 250 से ज़्यादा प्रतिभागी कांफ्रेंस में शामिल हुए हैं,एयरोस्पेस में आधुनिक तकनीकों की आवयश्यकता पर परिचर्चा की जाएगी,साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएँगे,
एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और देश के नागरिक उड्डयन सचिव चंचल कुमार भी मौजूद रहे ।


