शिवराज के साथ सिंधिया ने मंच साझा नहीं किया
शिवपुरी जिले के पिछोर में 2208 करोड़ रुपये की लागत से निमत होने वाली लोअर और वृहद सिचाई परियोजना के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ कांग्रेस सांसद सिंधिया ने मंच साझा नहीं किया

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर में 2208 करोड़ रुपये की लागत से निमत होने वाली लोअर और वृहद सिचाई परियोजना के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच साझा नहीं किया। इस समारोह के आमंत्रण पत्र पर सिंधिया का नाम भी छपा था। पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में सोमवार को परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने कहा, "भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए योजनाएं बनाई है, जिनका लाभ आम आदमी को मिल रहा है।"
मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकला है और अब विकसित प्रदेश के रूप में प्रगति के रास्ते पर बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस की दिग्विजय सिह सरकार में यहां के विधायक मंत्री रहे, लेकिन उन्होंने कोई विकास नहीं किया। इसी तरह यहां के कांग्रेस सांसद केंद्र में उद्योग मंत्री रहे, लेकिन उन्होंने क्षेत्र की विकास की कभी कोई सुध नहीं ली। अब भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में यहां करोड़ों की योजना चालू की है। जिनका लाभ जनता को मिलेगा, इसी कड़ी में शुरू होने वाली लघु एवं सिचाई परियोजना से कई गांवों को सुविधा मिलेगी।"
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि गुना में आयोजित समारोह में क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम आमंत्रण पत्र पर न देने और उन्हें आमंत्रित न किए जाने के मामले ने तूल पकड़ा था। इस पर सिंधिया ने लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला भी उठाया था, जिस पर सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने माफी मांगी थी। उसके बाद शिवपुरी के कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र पर सिंधिया का नाम भी छपा, लेकिन वे आए नहीं।
उल्लेखनीय है कि लोअर और वृहद सिचाई परियोजना से शिवपुरी एवं दतिया जिलों के एक लाख 10 हजार 400 हेक्टेयर भूमि को सिचाई की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना से 343 गावों को सिंचाई का लाभ मिलेगा। परियोजना की कुल लंबाई दो हजार 70 मीटर है।


