जीवन के हर क्षेत्र में विज्ञान आवश्यक: कमाने
भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से विद्या भारती शिक्षा संस्कृति संस्थान कुरुक्षेत्र के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर में एक दिवसीय कार्यशाला वैज्ञानिक सोच का विकास आज संपन्न हुआ

रतनपुर। भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से विद्या भारती शिक्षा संस्कृति संस्थान कुरुक्षेत्र के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर में एक दिवसीय कार्यशाला वैज्ञानिक सोच का विकास आज संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में शासकीय महामाया महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर भावना कमाने एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता की डॉक्टर सुनील जायसवाल कार्यसमिति सदस्य राज्य होम्योपैथी परिषद छत्तीसगढ़ शासन मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय रतनपुर के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा यादव थी।
सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा से कार्यक्रम का शुरूआत किया तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर भावना कमाने नें वैज्ञानिक सोच के विकास के महत्व को विस्तार से समझाते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में विज्ञान की आवश्यकता महसूस होती है चाहे वह परिवारिक जिम्मेदारी हो सामाजिक जिम्मेदारी हो या सांस्कृतिक जिम्मेदारी।
वैज्ञानिक सोच के विकास को रखते हुए मुख्य वक्ता श्रीमती शिल्पा यादव ने भारत की प्राचीनतम वैज्ञानिक ऋषि मुनियों के नाम लेते हुए कहा कि हमारा भारत देश प्राचीन काल से ही विज्ञान के क्षेत्र में अद्भुत योगदान देने वाला देश रहा है जीवन का ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं था जब भारत में विज्ञान के माध्यम से संपूर्ण देश को प्रभावित ना किया हो कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील जायसवाल जी ने सुश्रुतसंहिता के माध्यम से शैल्य चिकित्सा एवं गणेश के सिर प्रत्यारोपण का उदाहरण से अंग प्रत्यारोपण के सिद्धांतों को समझाया।
उद्घाटन सत्र का आभार प्रतत्पश्चात संस्कृति मंत्रालय द्वारा निर्धारित विभिन्न विषयों को विषय विशेषज्ञों ने बच्चों के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने की कोशिश की। कार्यशाला के समापन सत्र के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय रतनपुर के प्राचार्य डॉक्टर आर एस खेर जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार आदरणीय कमलेश कुमार मेरी जी ने की।
सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर विभाग समन्वयक गेंदराम राजपूत जी एवं शिव मोहन बघेल जिला मंत्री भाजपा बिलासपुर विशिष्ट अतिथि के रुप में मंच पर विराजमान रहे। मुख्य अतिथि डॉ आर एस खेर ने वैज्ञानिक सोच की कल्पनाओं को विस्तार से समझाते हुए कहा जब तक हम समस्याओं को जानना समस्याओं का निराकरण करना एवं समस्याओं के बारे में कुछ सोचने की क्षमता का विकास नहीं करेंगे हमारे वैज्ञानिक सोच पल्लवित पुष्पित नहीं हो सकती, तक्षशिला नालंदा जैसे विश्वविद्यालय के माध्यम से विश्व को विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा देने वाला वह देश आज विज्ञान के क्षेत्र में अन्य देशों की अपेक्षा पिछड़ा हुआ है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नायब तहसीलदार कमलेश कुमार मेरी जीने विज्ञान के विषय को विस्तार से समझाते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान बहुत ही असर करता है सूर्य की रोशनी जहां में विटामिन ष्ठ देती है उ कार्यशाला में विशेष सहयोग करने वाले योगेश गुप्ता, प्रकाश क्षत्री,प्रशांत अग्रवाल श्रीमती तृप्ति बघेल,कीर्ति कहरा, निखिल सोनी रोहित टेकवानी, का स्मृति चिन्ह भेटकर अतिथियों ने सम्मान किया।
इस अवसर पर मंडल भाजपा के महामंत्री संतोष तिवारी व्यवस्थापक सुरेश सोनी,सह व्यवस्थापक, प्रमोद अग्रवाल, ज्ञान मंदिर के सुरेश यादव इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल की निधि चंदेल उपस्थित थी। विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन योगेश गुप्ता ने किया।


