Top
Begin typing your search above and press return to search.

साइंस कॉलेज में प्रारंभ होंगे 2 नए पाठ्यक्रम, शासन से मिली अनुमति

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में सत्र 2017-18 से दो नये पाठ्यक्रम आरंभ किए जाने की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के उच्चशिक्षा विभाग द्वारा प्रदान की गयी है

साइंस कॉलेज में प्रारंभ होंगे 2 नए पाठ्यक्रम, शासन से मिली अनुमति
X

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में सत्र 2017-18 से दो नये पाठ्यक्रम आरंभ किए जाने की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के उच्चशिक्षा विभाग द्वारा प्रदान की गयी है। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. शीला अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा डिप्लोमा इन फूड साइंस एण्ड ऑयल टेक्नालॉजी पाठ्यक्रम पूर्णत: स्ववित्तीय प्रणाली के आधार पर संचालित होगा। इस पाठ्यक्रम के लिए उच्चशिक्षा विभाग द्वारा 40 सीटें निर्धारित की गयी है। समाजशास्त्र विभाग द्वारा मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एम.एस.डब्ल्यू) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम के लिए भी 40 सीटें निर्धारित है।

शासन के अनुमति के पश्चात् तामस्कर महाविद्यालय द्वारा इन पाठ्यक्रमों की सम्बध्दता के लिए दुर्ग विश्वविद्यालय में आवेदन किया जाएगा। सम्बध्दता प्राप्त होने तथा पाठ्यक्रम की विषय वस्तु के अध्ययन मण्डल द्वारा अनुमोदन के पश्चात् दोनों नये पाठ्यक्रम संचालित किए जायेंगे। शासन के आदेशानुसार इन दोनों पाठ्यक्रम का संचालन महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के तत्वावधान में किया जायेगा।

स्ववित्तीय आधार पर संचालित होने वाले इन पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित शिक्षण शुल्क का निर्धारण भी जनभागीदारी समिति द्वारा किया जायेगा। एम.एस.डब्ल्यू पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को किसी विषय विशेष पर प्रोजेक्ट वर्क करना अनिवार्य होगा। इन दोनों रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रमों को आरंभ करने छात्र-छात्राओं द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it