श्वार्जनेगर ने भारत दौरे की खबरों का खंडन किया
हॉलीवुड सुपरस्टार अनरेर्ल्ड श्वार्जनेगर ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि वह नवंबर में भारत में होंगे।

सियोल । हॉलीवुड सुपरस्टार अनरेर्ल्ड श्वार्जनेगर ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि वह नवंबर में भारत में होंगे। उन्होंने इन खबरों को गलत करार दिया है।
पिछले कई हफ्तों से यह बात सुनने को मिल रही है कि पूर्व पेशेवर बॉडी बिल्डर अनरेर्ल्ड श्वार्जनेगर के अगले महीने महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले एक फिटनेस कॉन्टेस्ट में भाग लेने की उम्मीद है।
यहां आईएएनएस और अन्य मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "मैं इस साल भारत नहीं आ रहा हूं। यह गलत खबर है। मैं भारत आना हमेशा से पसंद करता हूं। जब कभी मुझे वक्त मिलेगा तो मैं निश्चित तौर पर यहां आऊंगा।"
अनरेर्ल्ड साल 2014 में भारत आए थे। उस वक्त वह चेन्नई में तमिल ब्लॉकबस्टर 'आई' के ऑडियो लॉन्च में शामिल हुए थे।
अपने उस सफर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह 'भारतीय व्यंजनों' के शौकीन हैं।
72 वर्षीय अनरेर्ल्ड आगामी 'टर्मिनेटर : डार्क फेट' के साथ बड़े पर्दे पर लौटने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, यह साइंस-फिक्शन फ्रैंचाइजी की छठी किस्त है। इस फिल्म के साथ वह फिल्मकार जेम्स कैमरून और अभिनेत्री लिंडा हेमिल्टन के साथ 28 सालों बाद काम करने जा रहे हैं।
'टर्मिनेटर : डार्क फेट' भारत में 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।


