Top
Begin typing your search above and press return to search.

31 मार्च तक स्कूलों को बनाया जाए मॉडल, अंडरपास का काम जल्द करे शुरू

समीक्ष बैठक के दौरान प्राधिकरण सीईओ ने दिए निर्देश

31 मार्च तक स्कूलों को बनाया जाए मॉडल, अंडरपास का काम जल्द करे शुरू
X

नोएडा। शहर में प्रस्तावित योजनाओं , आपरेशन कायाकल्प , तालाबों के जिर्णोद्धार , पर्किंग संचालन और नए सेक्टरों के विकास को लेकर नोएडा प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधति अधिकारियों दिशा निर्देश दिए।

आपरेशन कायाकल्प के तहत 18 मूलभूत सुविधाओं के टेंडर 31 दिसंबर तक जारी करते हुए 31 मार्च तक सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाए। नोएडा में 14 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाना है। ऐसे में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर कार्य शुरू कराया जाए। साथ ही जहां तालाबों की भूमि नहीं है वहां प्रशासन और प्राधिकरण के भूलेख विभाग से समन्वय बनाकर भूति अधिग्रहण की प्रक्रिया की जाए।

एक्सप्रेस-वे 2.36 किमी पर बन रहे अंडरपास बॉक्स पुशिंग के कार्य में कई बार सड़क धसाव होने से काम रुका है। मुख्य कैरिएज के बचाव के लिए आईआईटी दिल्ली सुझाव को पत्र दिया गया था। वहां से सुझाव लेते हुए बॉक्स पुशिंग का काम शुरू कराया जाए। नोएडा में सेक्टर-1,3 और 5 की पार्किंग के कंपनी का चयन कर लिया गया हे।

सेक्टर-16ए और 38ए के लिए कंपनी का चयन जल्द करे।गंगाजल परियोजना के तृतीय चरण में तेजी लाने के लिए 14 नवंबर को उप्र जल निगम के साथ बैठक की जाए। सेक्टर-168 एसटीपी का संचालन होता रहे इसके लिए एक्सप्रेस वे के दोनों ओर सेक्टर-150-148 से 142-168 तक बनाए गए एमएसपीएस-1 और एमएसपीएस-2 के जरिए सिवरेज पहुंचाते रहे। बाकी एसटीपी को अपग्रेड करे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it