Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज किए जाने के बीच अब तमाम राज्य सरकारें अपनी-अपनी सुविधानुसार स्कूल-कॉलेज को फिर से खोल रहे हैं

दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल
X

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज किए जाने के बीच अब तमाम राज्य सरकारें अपनी-अपनी सुविधानुसार स्कूल-कॉलेज को फिर से खोल रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया है।

उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में एक बार फिर से चरणबद्ध तरीके से कक्षा 9-12 से और फिर 6-8 के स्कूल खुलेंगे।

उन्होंने बताया कि 1 सितंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक और फिर 08 सितंबर से कक्षा 6 से 8 के स्कूल खुलेंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज हुई बैठक में स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it