स्कूली छात्र का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में करीब 10 दिन पहले एक स्कूली छात्र का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड लिया है
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में करीब 10 दिन पहले एक स्कूली छात्र का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड लिया है।
ऊमरी पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाण्डरी गांव निवासी अविलाख शर्मा का कक्षा 6 में पढ़ने वाला बेटा अंकुश (11) 30 अगस्त की शाम को घर से बाहर गया, लेकिन लौट कर नहीं आया।
अगले दिन गांव के बाहर उसका शव बीहड़ों में दबा हुआ मिला। मेडिकल रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म और बाद में हत्या की जानकारी मिली। उप पुलिस अधीक्षक राकेश छारी ने बताया कि पड़ताल के दौरान स्थानीय ग्रामीण हरिओम राजावत के आखिरी बार बच्चे के साथ देखे जाने की जानकारी मिली।
पुलिस ने फरार आरोपी को कल पकड़ कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने उसके साथ बीहड़ में दुष्कर्म करना कबूल कर लिया।बच्चे ने जब अपने घर में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उसके पेंट से बेल्ट खींचकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को मिट्टी में दबाकर घर आ गया था।आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


