स्कूल से घर आ रही छात्रा से छेड़छाड़
स्कूल से लौट रही कक्षा दस की छात्रा को दो युवकों ने वैगनार में खींच लिया और अगवा कर छेड़खानी की।

फरीदाबाद। स्कूल से लौट रही कक्षा दस की छात्रा को दो युवकों ने वैगनार में खींच लिया और अगवा कर छेड़खानी की। टाउन पार्क सेक्टर 12 में कार रोक आरोपी बाहर निकल कर कुछ बातें करने लगे। इस दौरान एक अनजान व्यक्ति की मदद से किशोरी आजाद हुई और घर पहुंची। किशोरी के पिता की शिकायत पर महिला पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सारन थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित परिवार के मुखिया के मुताबिक बुधवार सुबह 15 वर्षीय किशोरी स्कूल गई थी
स्कूल समय से करीब दो घंटे बाद घर लौटी तो घबराई हुई थी। माता-पिता ने प्यार से पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। किशोरी ने बताया कि वह स्कूल से घर पैदल लौट रही थी। पर्वतिय कॉलोनी के पास सड़क किनारे खड़ी वैगनार के पास जैसे ही पहुंची उसमें से दो युवकों ने निकल कर उसे अंदर खींच लिया। एक युवक ने उसके हाथ पीछे बांध दिए और छेड़खानी की।
दोनों कार को सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क ले गए। वहां सड़क के किनारे कार खड़ी की और भागने की कोशिश करने पर जान से मारने की धमकी दी, इसके बाद दोनों कार से बाहर निकल कर कुछ दूरी पर खड़े दो अन्य युवकों के पास जाकर उनसे बात करने लगे। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक युवक को किशोरी ने इशारा कर बुलाया।
युवक ने किशोरी के हाथ खोलकर उसे कार से बाहर निकाला, किशोरी ने युवक को सारी बात बताई तो उसने ऑटो करा उसे भिजवाया। किशोरी ने इनमें से एक की पहचान कवि नाम के युवक के रूप में की। एसएचओ महिला थाना इंस्पेक्टर सुशील ने बताया कि किशोरी के बयान कलमबंद कर घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


