स्कूल वैन से कुचल कर 3 साल के बच्चे की मौत
उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में स्कूल वैन से कुचलकर तीन साल के बच्चे की मृत्यु हो गई।

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में स्कूल वैन से कुचलकर तीन साल के बच्चे की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दरोपुर निवासी मोहममद शेख का तीन वर्षीय पुत्र अरमान सडक किनारे खेल रहा था।
इस दौरान, सुबह एक निजी स्कूल की वैन बच्चों को लेने दरोपुर मुहल्ले में तेज रफ्तार से जा रही थी जिसके चपेट में आने से बच्चे की मौके पर मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि वैन को वैन का खलासी धर्मेन्द्र चला रहा था और चालक हरिनाथ उसके बगल में बैठा हुआ था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने खलासी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए स्कूली वैन व चालक को कब्जे में ले लिया । लोगों ने चानक को पुलिस के हवाले करने से मना कर दिया।स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।


