दीवार गिरने के मामले में स्कूल मालिक गिरफ्तार
पुलिस ने मंगलवार को स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव झा को गिरफ्तार कर लिया था, घटना के बाद लोगों की पिटाई से बचने से लिए प्रधानाचार्य दीवार गिरने के बाद मौके से भाग गया था

नोएडा। सलारपुर में स्कूल की दीवार गिरने से हुई दो बच्चों की मौत के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी स्कूल मालिक अमित भाटी और जेसीबी मशीन चालक को सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार रात को पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया था। अभी इस मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस ने मंगलवार को स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव झा को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद लोगों की पिटाई से बचने से लिए प्रधानाचार्य दीवार गिरने के बाद मौके से भाग गया था। लेकिन बाद में वह बच्चों को हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल भी पहुंचा था। वह घटना के बाद पुलिस की ईद-गिर्द ही घूम रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पांच आरोपी फरार चल रहे थे।
पुलिस ने गुरुवार सुबह को सेक्टर-115 स्थित बिजली घर के पास से मुख्य आरोपी स्कूल मालिक अमित भाटी निवासी सलारपुर और जेसीबी मशीन चालक मोहम्मद अहमद निवासी भेजपुर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभी इस मामले में प्लॉट मालिक देशराज व उसका बेटा सुमित भाटी और स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सोलंकी फरार चल रहे हैं।
तीनों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रहीं हैं। तीनों आरोपियों के मोबाइल बंद हैं। आरोपियों के घरों पर ताले लटके हुए हैं। बता दें कि सलारपुर में न्यू केएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को हिंदी विषय की अर्द्घवार्षिक परीक्षा चल रही थी।


