स्कूल प्रबंधक का शव फंदे से लटका मिला
उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र एक स्कूल प्रबन्धक का शव पेड पर लटका मिला । परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र एक स्कूल प्रबन्धक का शव पेड पर लटका मिला । परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि केवटली गांव निवासी 52 वर्षीय रविन्द्र चौधरी गांव के जूनियर हाईस्कूल के प्रबन्धक थे। वे स्कूल में ही रहते थे। रोज तड़के करीब तीन बजे उठकर टहलने के लिए अजांव चौराहे पर जाते थे और वहां चाय इत्यादि पीने के बाद वे वापस स्कूल पर आ जाते थे।
उन्होंने बताया कि आज भी वे रोज की भांति वे तड़के स्कूल से टहलने के लिए निकले थे । पांच बजे तक जब स्कूल वापस नहीं आए तो स्कूल में रहने वाले उनके दो भतीजो ने उनकी खोजबीन शुरु की।
ग्रामीणों ने सड़क के बगल में ही एक पेड़ पर फंंदे से शव लटका देखा। शव की शिनाख्त रविन्द्र चौधरी के रुप में हुई । शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
परिजनों का आरोप है कि गांव के प्रधान प्रतिनिधि पवन ओझा और उनके सहयोगियों ने श्री चौधरी की हत्या कर आत्महत्या का रुप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया ।
इस सिलसिले में मृतक के भाई झीनक उर्फ श्रीराम ने तीन को नामजद करते हुए पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया है कि पवन ओझा , रामअनुज ओझा निवासी अजांव तथा बब्बू निवासी केवटली ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चौधरी की हत्या की है ।उनका कहना है कि 15 दिन पूर्व पैमाइस को लेकर उसके भाई रविन्द्र चौधरी और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था।विवाद के दौरान भी आरोपियों ने हत्या की धमकी दी थी।फिलहाल पुलिस पवन ओझा और बब्बू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


