4 वर्षों से पेड़ के नीचे लग रहा स्कूल
ग्राम सुभाषनगर के बीच पारा में स्थित प्राथमिक शाला के बच्चे स्कूल भवन के अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण विगत चार वर्षो से ठंडा, गर्मी, बरसात में स्कूल के बाहर पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर है

स्कूल भवन जर्जर शिक्षा व्यवस्था की बुरा हाल
रामानुजगंज। ग्राम सुभाषनगर के बीच पारा में स्थित प्राथमिक शाला के बच्चे स्कूल भवन के अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण विगत चार वर्षो से ठंडा, गर्मी, बरसात में स्कूल के बाहर पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर है, स्कूल द्वारा लगातार अपने उच्चअधिकारियों को स्कूल के जर्जर हो जाने के कारण पेड के नीचे पढ़ाने की मजबूरी बताने के बाद भी बच्चों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने की पहल प्रशासन द्वारा नहीं की जा सकी है।
करीब 1991 में प्राथमिक शाला भवन का निर्माण कराया गया था तब अ.जा.क. विभाग प्राथमिक शाला संचालित है। 4 वर्ष पूर्व से भवन जर्जर होने लगा व आए दिन छत का प्लास्टर गिरने से भयभीत हो स्कूल भवन के बाहर पेड़ के नीचे लगा। वहीं स्कूल का कार्यालय स्कूल के नजदीक पंचायत द्वारा बने संास्कृतिक भवन में संचालित हो रहा है।
स्कूल के प्रधान पाठक गणेश चन्द विश्वास व षिक्षक रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया की स्कूल में 29 बच्चे अध्ययन रत है स्कूल भवन के जर्जर हो जाने के कारण स्कूल भवन बंद की स्थिति में रहता है व बच्चों को पेड के नीचे पढ़ाने की मजबूरी।
इस संबंध में उच्चअधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है।
जानकारी नहीं
इस संबंध में संबंधित बीईओ ललित पटेल से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे को इस संबंध में जानकारी नहीं है,यदि ऐसी बात है तो मैं स्वयं जाकर जांच करूंगा की साल भर से बच्चे बाहर क्यों पढ़ रहे हैं।
ललित पटेल, बीईओ


