Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्कूल में सर्पदंश से बच्ची की मौत सरकार की लापरवाही का नतीजा

प्रदेश रमन सरकार केवल विकास के नाम पर ढोल पीट रही

स्कूल में सर्पदंश से बच्ची की मौत सरकार की लापरवाही का नतीजा
X

बिलासपुर। प्रदेश रमन सरकार केवल विकास के नाम पर ढोल पीट रही है वास्तविकता एसी घटनाओ से सामने आ रही है वैसे भी कोटा विधान सभा मे कभी भी सरकार ने कोई अच्छा कार्य नही किया है।स्कूल की दयनीय स्थिति है जहां पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित नही है तो सरकार पढा क्या रही होगी येह बहुत बडा प्रश्न है।सरकार की घोर लापरवाही का नतीजा है जिसके कारण बच्ची की सांप काटने से मौत हो गयी है।

उक्ताशय के आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेष पांडेय ने कहा कि रानीसागर पंचायत के अंतर्गत आने वाले मौहारखार प्राथमिक शाला में पांचवी क्लास में पढ़ने वाली 10 वर्षीय छात्रा तुलसी यादव पिता मनोज यादव निवासी मौहारखार की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गईए स्कूल के पास रहने वाले स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्कूल की शिक्षिका द्वारा बच्चों को स्कूल के बाहर पढ़ाया जा रहा थाए उस दौरान यह घटना घटी घटना घटने के बाद 10 वर्षीय छात्रा तुलसी यादव को कुछ समझ में नहीं आया बार.बार पैरों को झटकारते हुए काफी देर बाद शिक्षिका ने देखकर बच्ची को बच्ची के घर पहुंचाया। बच्ची के पिता को इसके बारे में जानकारी दी गई उसके बाद करीब 1रू15 बजे के आसपास बच्ची को कोटा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर झटका आने के दौरान ऑक्सीजन और दवाइयां दी गईए जैसा कि कोटा हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा बताया गया बच्ची को हॉस्पिटल से लाने के बाद बच्ची की तबीयत फिर से खराब होने लगी मुंह से झाग आने पर तत्काल उसे फिर से कोटा हॉस्पिटल लेकर परिवार द्वारा लेकर जाया गया जहां से उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया बिलासपुर पहुंचते ही बच्ची की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बच्ची के पोस्टमार्टम के बाद वापस कोटा लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। श्री पांडेय ने कहा कि प्राथमिक शाला मोहारखार की जर्जर स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूलों की हालत क्या होगी 60 से 65 बच्चों की स्कूल में उपस्थिति रहती हैएप्रधान पाठक के बगैर दो महिला शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है। स्कूलों की जर्जर स्थिति के अलावा अतिरिक्त कमरे जो बनाए गए हैं। स्कूल के बगल से उसकी भी हालत इतनी जर्जर है कि बच्चे वहां पर बैठकर पढ़ नहीं सकते बरसात के दिनों में पूरा पानी टपकता और बरसता है। आज स्कूलों की जर्जर स्थिति के वजह से स्कूल के बाहर बच्चों को पढ़ाया जा रहा था, उस दौरान नीचे जहां पर बिलनुमा जगह से सांप निकल कर एक 10 वर्षीय छात्रा की मौत का कारण बना।

इस बारे में रानीसागर पंचायत सरपंच मुन्नीबाई की भूमिका भी संदिग्ध है स्कूल के बाहर बाउंड्री वॉल पर लाखों रुपए खर्च कर दिया गया पर स्कूल के अंदर की जगहों को स्कूल के कमरों को स्कूल के किचन के लिए पंचायत के सरपंच को कोई सरोकार नहीं आज जो घटना घटी हैए जो लापरवाही बरती गई है एजिसकी वजह से एक 10 वर्षीय मासूम छात्रा की मौत हो गई शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग के शिक्षिका के अलावा रानीसागर पंचायत के सरपंच भी दोषी है एलाखों रुपए का बंदरबांट लाखों रुपए का भ्रष्टाचार की शिकायतें भी इस पंचायत के बारे में आ चुकी है एपंचायत के सरपंच मुन्नी बाई से इस बारे में जानकारी लेने पर उनको स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के नाम ही मालूम नहीं था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it