स्कूली बच्चों की वैन पलटी, कई बच्चे हुए चोटिल, एक की हालत गंभीर
राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में आज सुबह छोटे बच्चो को ले जाते हुए एक तेज रफ्तार इको वैन पलट गई। वैन में सवार करीबन आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए

नई दिल्ली। राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में आज सुबह छोटे बच्चो को ले जाते हुए एक तेज रफ्तार इको वैन पलट गई। वैन में सवार करीबन आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। इसमें सात बच्चों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिनमें चार को दोपहर तक घर भेज दिया गया व तीन का उपचार जारी है। इनमें से एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे और घटना के बाद पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
यह इको वैन आज सुबह स्कूली बच्चों को लेकर रोहिणी सेक्टर-22 स्थित केंद्रीय विद्यालय जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही यह स्कूल वैन यहां मंगोलपुरी इलाके के फर्नीचर मार्किट के पास, कंझावला रोड पर पहुंची तो यहां पर खड़े कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को और तेज रफ्तार से भगाने की कोशिश की। अचानक तेज भगाने से वैन अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार करीब आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। समाचार लिखे जाने तक अधिकांश बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जाती है।
घटना के बाद पुलिस ने बदहवास बच्चों की डायरी से अभिभावकों को सूचित किया और जैसे ही खबर अभिभावकों तक पहुंची सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
बहरहाल मौके पर पहुंची कैट्स एम्बुलेन्स ने घायल बच्चों को अस्पताल में दाखिल करवाया और अस्पताल में उनका उपचार किया गया।
पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वैन के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है व दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को ऐसी वैन परिचालन की बाबत सूचित किया जा रहा है।


