बाराही मेला में स्कूल के बच्चों ने मचाई धूम
रागनी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को किया मंत्र-मुग्ध

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में चल रहे बाराही मेला के दसवें दिन ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल और अंजलि एकेडमी सूरजपुर के बच्चों ने गीत संगीत प्रस्तुति दी। जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र सरदाना एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक रागनियों की प्रस्तुति देते हुए लोगों का मनमोह लिया।

ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल सूरजपुर के बच्चों ने गीता के उपदेशों को प्रस्तुति के माध्यम से संस्कृति मंच पर उकेरा। जब कि अंजलि एकेडमी सूरजपुर की छात्राओं ने गणेश वंदना की प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञानेंद्र सरदाना और पूजा शर्मा ने रूप बसंत के किस्से से- वैद्य जब गए दरवाजे पर, हाथ का झोका दे, रानी न पास बुला राजा....एक चिडिया के दो बच्चे सोत चिडी दोनों बच्चों को मार देती है, पिया तुम शादी मत कराना...दूसरे भाग में प्यार की लहरे बढी दोनो में... अरे रूप कंवर तेरी शान देख मेरा माथा घूमा, मौसी गेंद दे, मतना पकड हाथ मेरा... रागनियां प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं देवेंद्र डॉगी, सचिन नागर, दिनेश पीलवान और अर्पित राठी कलाकारों ने भी एक से बढ कर एक रागनियों की प्रस्तुति दे श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। जब कि कशिश चैधरी और सगुन चैधरी ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए खूब धमाल मचाया।

बाराही मेला-2023, शुक्रवार दसवें दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजे कसाना ने शिरकत की। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजे कसाना ने कहा कि नई पीढी मूल संस्कृति को लगातार भूलती जा रही है। विदेशों से लोग आकर भारतीय संस्कृति से बहुत कुछ प्राप्त कर रहे हैं।


