बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बसों का किया गया निरीक्षण
स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त है

नोएडा। स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त है। इसको लेकर मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने स्कूलों में बसों का निरीक्षण किया साथ ही स्कूल प्रबंधकों को सुरक्षा को लेकर हिदायद भी दी।
मंगलवार को दोनों अधिकारी अपनी टीम के साथ इंडस वैली व फादर एग्नेल स्कूल पहुंचे। यहा छात्रों को स्कूल लाने व छोड़ने वाली बसों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि स्कूलों ने अपनी परिवहन व्यवस्था में अपेक्षित सुधार किया है। इंडस वैली स्कूल में बसों में सीसीटीवी कैमरे लगने का कार्य आरंभ हो गया है।
प्रबंधन द्बारा अगले एक सप्ताह में कार्य पूरा हो जाने का आश्वासन दिया गया। वहीं, फादर एग्नेल स्कूल में 30 बसों में कैमरे लगाए जा चुके है। जबकि 10 बसों में काम शेष है। इनका कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बसों में अन्य मानक भी दुरस्त पाए गए।


