Begin typing your search above and press return to search.
नोएडा में स्कूल बस अंडरपास के खंभे से टकराई, 12 छात्र घायल
नोएडा मेंआज एक स्कूल बस अंडरपास के पास खंभे से टकरा गई, जिसके चलते 12 छात्र घायल हो गए

नोएडा। नोएडा में आज एक स्कूल बस अंडरपास के पास खंभे से टकरा गई, जिसके चलते 12 छात्र घायल हो गए। ऐसा कहा जा रहा है कि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टयता लगता है कि बस सेक्टर-20 में रजनीगंधा अंडरपास के पास सड़क किनारे पड़े कंक्रीट के ढेर से टकराई जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह खंभे से जाकर टकरा गई।
यह बस एपीजे स्कूल की थी।
चालक गगन सरन को भी गंभीर चोटें आई है और उसका उपचार हो रहा है।
स्कूल के अधिकारियों ने सड़कों पर फैले निर्माण सामग्रियों के ढेर के लिए नोएडा के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।
Next Story


