अनुसूचित जनजाति आयोग का सम्मिलन कल गोंड़वाना भवन में 17 बिन्दूओं पर होगी चर्चाएं
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का प्रदेश स्तरीय सामाजिक सम्मिलन 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से टिकरापारा स्थित गोंड़वाना भवन में आयोजित है

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का प्रदेश स्तरीय सामाजिक सम्मिलन 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से टिकरापारा स्थित गोंड़वाना भवन में आयोजित है। लंबे समय बाद हो रहे इस सम्मिलन में कुल 17 बिन्दूओं पर विचार-विमर्श कर आदिवासियों के हित में परिणाम निकालने का प्रयास किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान व सदस्य नितिन पोटाई ने पत्रकारवार्ता में यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में आयोग आदिवासियों के हित में जो कार्य नहीं कर पाई थी, वह 6 माह में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आदिवासियों की समस्याओं का समाधान करना आयोग का दायित्व है। वर्तमान में आदिवासियों की जो समस्याएं है, वह विभिन्न माध्यमों से उन तक पहुंच रही है। उन समस्याओं के समाधान के लिए यह सम्मिलन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में समाज के सभी विधायकों, मंत्रियों, संसदीय सचिवों, निगम मण्डल व आयोग के अध्यक्षों सहित सभी बुद्धि जीवियों को आमंत्रित किया गया है। चर्चा के लिए कुल 17 बिन्दू तय किए गए है। इस पर गंभीर चर्चा कर निर्णयक कदम उठाया जाएगा और शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।


