सिंधिया की सभा में मंच टूटा, 4 घायल
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर तहसील मुख्यालय में आज कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा के दौरान मंच अचानक भरभरा कर गिर गया
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर तहसील मुख्यालय में आज कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा के दौरान मंच अचानक भरभरा कर गिर गया।
सिंधिया बाल-बाल बच गए, लेकिन चार अन्य लोग घायल हो गए उनमें से एक की हालत गंभीर है। वीरपुर के कृषि उपज मंडी मैदान पर किसान जन आक्रोश आमसभा के दौरान यह हादसा हुआ।
सिंधिया के स्वागत के दौरान अचानक मंच गिर पड़ा। इससे कांग्रेस सांसद सहित लगभग 100 लोग नीचे गिर गए। सिंधिया मंच के तख्तों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, लेकिन चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक सरपंच माइक के करंट से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कुर्सी पर खड़े होकर किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अत्याचारी और किसानों की हत्यारी प्रदेश सरकार को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंके।
सिंधिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार को खनन माफियाओं की सरकार करार देते हुए केंद्र सरकार को भी किसान विरोधी बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विदेश घूमते हैं और उद्योगपतियों की मदद करते हैं।
सभा को स्थानीय विधायक और रैली के आयोजक रामनिवास रावत ने भी संबोधित किया। मंच पर श्योपुर के पूर्व विधायक सत्यभानु चौहान, ब्रजराज सिंह चौहान, बद्री प्रसाद रावत आदि भी मौजूद थे।


