ममता का मीम बनाने वाली प्रियंका शर्मा को जमानत देने पर राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीम मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को शर्त के साथ जमानत दे दी

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीम मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को शर्त के साथ जमानत दे दी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम उन्हें जमानत दे सकते हैं लेकिन उन्हें माफी मांगनी होगी। बता दें कि प्रियंका शर्मा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शनिवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संबंधित एक मीम शेयर करने के बाद प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शिकायत के बाद बीजेपी युवा मोर्चा की एक महिला नेता प्रियंका शर्मा को गिरफ़्तार किया गया है। प्रियंका ने ममता बनर्जी के मीम को अपने फेसबुक एकाउंट में पोस्ट किया था, जिसमें ममता को प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला जैसे लुक में दिखाया गया है । फिल्मी अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के चेहरे की जगह ममता बनर्जी का चेहरा लगाया गया है ।


