गरियाबंद में अजा वर्ग के छात्रों को 1 साल से नहीं मिली छात्रवृत्ति
शासकीय वीर सुरेन्द्र साय कालेज के छात्रो ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर कलेक्टर श्याम धावड़े को ज्ञापन सौपा

गरियाबंद। शासकीय वीर सुरेन्द्र साय कालेज के छात्रो ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर कलेक्टर श्याम धावड़े को ज्ञापन सौपा।
छात्रो ने बताया कि कालेज में अध्ययनरत अनुसुचित जनजाति वर्ग तथा बीपीएल वर्ग के पात्र छात्रो को सत्र वर्ष 2018-19 की छात्रवृत्ति आज पर्यंत अप्राप्त है।
छात्रवृत्ति नही मिलने से वे इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे है वही इसका असर उनके आर्थिक स्थिति पर भी पर रहा है।
शिक्षा कार्य हेतु उन्हे छात्रवृत्ति से जो सहयोग मिलता था वही नही मिल पाया। ज्ञात हो कि अनुसुचित जाति वर्ग के छात्रो को प्रतिवर्ष कक्षावार बीए से एमए तक 4800 से 7000 रूपए तक की छात्रवृति मिलती हैं जो एक साल बितने के बाद भी जारी नही हुई है। छात्रो ने कलेक्टर से शीघ्र छात्रवृति दिलाने की मांग की है।
इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से चर्चा करने पर उन्होने बताया अनुसुचित जाति वर्ग व पिछडा वर्ग की छात्रवृत्ति वितरित हो चुकी है परंतु शासन से ही अनुसुचित जनजाति वर्ग हेतु छात्रवृत्ति जारी नही हुई है इसलिए वितरित नही हुई है।
ज्ञापन देने वाले में छात्रसंघ के पूर्व प्रदेश सचिव वंश गोपाल सिन्हा, गजेन्द्र कुमार पुजारी, संजु साहू, देवेश साहू, वरूण कश्यप, पुष्तम ध्रुव, सुरेश दीवान, सहित अन्य छात्र मौजुद थे।


