अजा अजजा छात्रावास अधीक्षिका के पति द्वारा तीन छात्राओं के साथ दुष्कर्म
देवास ! मध्यप्रदेश के देवास जिले में दुष्कर्म के मामले में पहले ही जेल जा चुके अनुसूचित जाति व जनजाति कन्या छात्रावास की हॉस्टल अधीक्षिका के पति द्वारा तीन छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने का मामला

देवास ! मध्यप्रदेश के देवास जिले में दुष्कर्म के मामले में पहले ही जेल जा चुके अनुसूचित जाति व जनजाति कन्या छात्रावास की हॉस्टल अधीक्षिका के पति द्वारा तीन छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पुलिस थाना बागली से मिली अनुसार बागली तहसील मुख्यालय पर स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास में कक्षा 9वीं, 10वीं व 11वीं में अध्ययनरत छात्राएं रहती हैं। छात्रावास अधीक्षिका अंजना दयाल हैं। अंजना के पति प्रेम दयाल मसीह ने छात्रावास की तीन छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया है। उसने 24 नवंबर 2016 को एक छात्रा और 15 जनवरी को दो छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया।
प्रेम मसीह ने दिसंबर 2016 में भी छात्रावास में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसने इससे पहले 24 नवंबर 2016 को भी एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था और जमानत पर बाहर आकर 15 जनवरी को फिर दो छात्राओं के साथ बलात्कार किया। इन तीनों घटनाओं की रिपोर्ट आज बागली पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस ने न्यायालय से रिमांड मांगकर आज पुनः प्रेम मसीह को कब्जे में लिया है तथा पूछताछ कर रही है।
प्रेम मसीह छात्रावास में उस समय रहता था, जब इसकी पत्नी वहां नहीं होती थी। उसका लाभ उठाकर उसने धमकी देकर छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया था। छात्राओं ने डर के कारण घटना की रिपोर्ट नहीं की थी। आज मुकदमे दर्ज करवाये हैं।


