Begin typing your search above and press return to search.
एसबीआई का मुनाफा कर्जो के कारण घटा
वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मुनाफा फंसे हुए कर्जो के कारण घटकर 2,005.53 करोड़ रुपये रहा है
मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मुनाफा फंसे हुए कर्जो के कारण घटकर 2,005.53 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। देश के सबसे बड़े ऋणदाता के फंसे हुए कर्ज (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां या एनपीए) 30 जून को खत्म हुई तिमाही में बढ़कर 1,88,068.49 करोड़ रुपये हो चुके हैं, जबकि साल 2016 की 30 जून को खत्म हुई तिमाही में यह 1,01,541.18 करोड़ रुपये था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में बैंक ने कहा कि 30 जून को खत्म हुई तिमाही में उसने 2,005.53 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो कि स्टैंडअलोन आधार पर 2,520.96 करोड़ रुपये से कम है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान एसबीआई की कुल आय 62,911.08 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 48,928.60 करोड़ रुपये थी।
Next Story


