एसबीआई शाखा प्रबंधक व स्टाफ पर 50 हजार रुपए गबन का आरोप
भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा रासमेक टीपी नगर के शाखा प्रबंधक और स्टाफ पर 50 हजार रूपए का गबन करने का आरोप लगाया गया है।
कोरबा। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा रासमेक टीपी नगर के शाखा प्रबंधक और स्टाफ पर 50 हजार रूपए का गबन करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने 1 साल बाद इस आशय की शिकायत करते हुए दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार एमपी नगर के आवास क्रमांक एमआईजी 2-114 निवासी फकीर चंद डे पिता स्व. पी के डे ने एसबीआई मुख्य शाखा प्रबंधक मनोज चौरसिया एवं उनके सहयोगियों पर गबन का यह सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक एवं सीएसईबी चौकी प्रभारी से की गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा रासमेक टीपी नगर कोरबा में उनका तथा पुत्री का संयुक्त बैंक ऋण खाता क्रमांक 3019603720 संचालित है।
इनके द्वारा बैंक ऋण की रकम अदायगी हेतु भारतीय स्टेट बैेंक रासमेक - सार्क के शाखा प्रबंधक मनोज चौरसिया को 26 सितंबर 2016 को 50 हजार रूपए नगद प्रदान किया गया था जिसकी पावती भी मनोज चौरसिया द्वारा बैंक के पद मुद्रा सहित उसी दिनांक को प्रदान किया गया था।
फकीर चंद का कहना है कि नगद प्राप्त करने के बाद भी उक्त रकम को उनके ऋण खाता में आज तक जमा नहीं किया गया है। अधिकारियों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। फकीर चंद ने मनोज चौरसिया व उनके सहयोगियों पर रकम को हड़पने की आशंका जाहिर की है। फकीर चंद ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


