इंदौर में विपक्षी दलों का सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता शरद यादव की अगुवाई में आज मध्यप्रदेश के इंदौर में विपक्षी दलों का 'सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन' का दूसरा संस्करण आयोजित होगा
इंदौर। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता शरद यादव की अगुवाई में आज मध्यप्रदेश के इंदौर में विपक्षी दलों का 'सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन' का दूसरा संस्करण आयोजित होगा।
इस सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विरुद्ध सियासी लामबंदी के प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए गैर भाजपा राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेता इंदौर पहुंच रहे हैं।
सम्मेलन के आयोजक सांझी विरासत मंच के सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि सम्मेलन में यादव के अलावा कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, पार्टी के नेता आनंद शर्मा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव डी राजा, समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव, भारतीय रिपब्लिकन पक्ष-बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे।
स्थानीय अभय खेल प्रशाल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए शहर में दो हजार से अधिक आमंत्रण पत्र बांटे गए हैं। बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद यादव ने देश भर में इस प्रकार के सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की थी। इस कड़ी का पहला सम्मलेन 17 अगस्त को दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे।


