किसान बचाओ देश बचाओ किसान एकता निकालेगा पदयात्रा
किसान एकता संघ के नेतृत्व में 25दिसम्बर को जेवर से जिला मुख्यालय तक होगी पदयात्रा

जेवर। किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कस्बे के टप्पल रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर बैठक का आयोजन कर 25दिसम्बर को जेवर से जिला मुख्यालय तक पहुंचने वाली किसान बचाओ देष बचाओ पदयात्रा की सफलता को लेकर चर्चा की।
किसान एकता संघ के राष्ट्ीय मीडिया प्रभारी रमेष कसाना ने बताया कि संगठन के राष्ट्ीय उपाध्यक्ष देषराज नागर के नेतृत्व में किसानों को जागरूक करने व उनकी क्षेत्रीय समस्याओं के लिये 25दिसम्बर को जेवर से किसान बचाओ देष बचाओ पदयात्रा का षुभारम्भ किया जायेगा जिसका जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचकर समापन किया जायेगा।
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये सर्वसम्मति से विस्तार करते हुये महमूद हसन को जिला उपाध्यक्ष, षकील अहमद कुरैषी को युवा जिला महासचिव, साबू मलिक को नगर अध्यक्ष, रिहान को जेवर तहसील सचिव, रहमुददीन को नगर उपाध्यक्ष तथा चौ हरपाल सिह को तहसील अध्यक्ष खैर अलीगढ मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता रमेष उर्फ रहमुददीन ने तथा संचालन अरविंद ने किया। इस मौके पर षौकत अली चेची, पुरूषोत्तम षर्मा, पप्पे नागर, सेलक भाटी, जितेन्द्र स्यौरान, भूपेन्द्र चौघरी व इरषाद उल्लाह आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


