सौरव घोषाल स्क्वैश रैंकिग में 14वें पायदान पर
सौरव घोषाल शुक्रवार को जारी विश्व स्क्वैश रैंकिंग में दो स्थान की छलांग के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गये।

चेन्नई। सौरव घोषाल शुक्रवार को जारी विश्व स्क्वैश रैंकिंग में दो स्थान की छलांग के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गये। वह इसी के साथ भारत के शीर्ष रैंक खिलाड़ी भी बन गये हैं।
सौरव ने जोशना चिनप्पा को पीएसए रैंकिंग में पीछे छोड़ा है जो तीन स्थान गिरकर 17वें पायदान पर पहुंच गयी हैं जबकि दीपिका पल्लीकल कार्तिक अपने 20वें स्थान पर बरकरार हैं। एसआरएफआई के अनुसार अन्य भारतीयों की भी स्क्वैश रैंकिंग में बदलाव आया है।
हरिंदर पाल संधू अपने 49वें स्थान पर बरकरार हैं लेकिन महेया मंगावकर एक स्थान की गिरावट के साथ 64वें नंबर पर खिसक गये हैं।
रमित टंडन 16 स्थान की छलांग लगाकर 63वें नंबर पर पहुंचे हैं जबकि विक्रम मल्होत्रा को भी दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह 66 से 68वें पायदान पर आ गये हैं। इसके अलावा सुनाया कुरूविला 104 से अब 89वीं रैंकिंग पर आ गयी हैं। वह भारतीय महिलाओं जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल से पीछे हैं। सचिका इंगाले 96वीं रैंकिग पर हैं।


