सौरभ भारद्वाज माह के पहले मंगलवार को करायेंगे ‘सुंदर कांड’ का पाठ
श्री भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा,“हर महीने के पहले मंगलवार को विभिन्न इलाकों में सुंदर कांड का पाठ कराया जायेगा।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता एवं ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि वह हर महीने के पहले मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रामायण के ‘सुंदर कांड’ का पाठ करायेंगे तथा इसके लिए हर किसी को खुला आमंत्रण भेजेंगे।
श्री भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा,“हर महीने के पहले मंगलवार को विभिन्न इलाकों में सुंदर कांड का पाठ कराया जायेगा। उन्होंने भाजपा की शिखा राॅय को 16809 मतों से हराकर ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा बरकरार रखा था। उन्होंने आज चिराग दिल्ली में शाम साढ़े चार बजे सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया था और इसके लिए लोगों को आमंत्रित भी किया था।”
हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 18, 2020
निमंत्रण- सुन्दर काण्ड
शाम 4:30 बजे
18 फरवरी, मंगलवार
प्राचीन शिव मंदिर, चिराग दिल्ली
(निकट चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन गेट नo1) pic.twitter.com/CwGAXzAW5r
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया था और कनॉट प्लेस में भगवान हनुमान मंदिर भी गये थे जिसके बाद भगवान हनुमान एक चुनावी मुद्दा बन गए थे।


