सऊदी नहीं मानता की हमला हमने किया : ईरान
ईरान के विदेश मंत्री जरीफ मोहम्मद ने आज कहा कि सऊदी अरब स्वयं नहीं मानता है कि उसके तेल संयंत्रों पर हुए ड्रोन हमलों में तेहरान का हाथ

तेहरान । ईरान के विदेश मंत्री जरीफ मोहम्मद ने आज कहा कि सऊदी अरब स्वयं नहीं मानता है कि उसके तेल संयंत्रों पर हुए ड्रोन हमलों में तेहरान का हाथ है।
जारिफ ने ट्वीट कर कहा,“सऊदी के ईरान पर आरोप निराधार है। सऊदी ने आज यमन में होदाइदेह (अल हुदाइदाह) के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर संयुक्त राष्ट्र संघर्ष विराम का उल्लघंन किया है। इस कार्रवाई का मतलब साफ है वह स्वयं इन हमलों में ईरान के हाथ होने की खबरों को नही मानता है।”
Since the Saudi regime has blamed Iran—baseless as that is—for the attacks on its oil facilities, curious that they retaliated against Hodaideh in Yemen today—breaking a UN ceasefire. It is clear that even the Saudis themselves don't believe the fiction of Iranian involvement.
— Javad Zarif (@JZarif) September 21, 2019
इसके अलावा सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर 14 सितंबर को हुए हमले के बाद सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने शुक्रवार को यमन के उत्तरी क्षेत्र में अल हुदाईदाह प्रांत में हाउती विद्रोहियों पर कार्रवाई भी की है।
गौरतलब है कि 14 सितंबर को सऊदी की दो पेट्रोलियम कंपनियों पर ड्रोन से हमला किया गया था। सऊदी दरअसल हाउती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में यमन को हवाई क्षेत्र में मदद मुहैया करा रहा है जिसके वजह से शुरूवात में माना जा रहा था की यह हमला हाउती विद्रोहियों ने किया है। अमेरिका हालांकि लगातार इसके पीछे ईरान का हाथ होने की बात कह रहा है। वही ईरान ने अमेरिका के सभी आरोपों का खंडन कर हमले में शामिल होने से साफ इंकार कर रहा है।


