Begin typing your search above and press return to search.
सऊदी क्राउन प्रिंस ने रिफाइनरी हमले की अंर्तराष्ट्रीय जांच की इच्छा जाहिर की
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सउद ने पेट्रोलियम रिफाइनरी में हुए ड्रोन हमले की अंतर्राष्ट्रीय जांच कराने की इच्छा जाहिर की है।

रियाद । सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सउद ने पेट्रोलियम रिफाइनरी में हुए ड्रोन हमले की अंतर्राष्ट्रीय जांच कराने की इच्छा जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जांच का उद्देश्य सऊदी अरब द्वारा की गई प्रक्रियाओं से वैश्विक समुदाय को आश्वस्त करना है।
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक फोन पर बातचीत के दौरान रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले के बारे में पता लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय जांच में सहयोग देने की इच्छा जाहिर की है।
राष्ट्रपति पुतिन ने आर्थिक अवसंरचना पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। दोनों देश के बीच दुनिया के बाजारों में पेट्रलियम आपूर्ति बाधित नहीं हो इसके लिए चर्चा हुई।
सऊदी अरब ने ईरान पर हमलों इस्तेमाल किए गए हथियार ईरान के होने को लेकर उसपर इस हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है।
Next Story


