सऊदी अरब एक 'मूल्यवान दोस्त' है : प्रधानमंत्री मोदी
अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रियाद गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब को भारत का 'मूल्यवान दोस्त' बताया

रियाद। अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रियाद गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब को भारत का 'मूल्यवान दोस्त' बताया है। सोमवार रात रियाद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को होने वाले थर्ड फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव मंच के पूर्ण सत्र में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "एक महत्वपूर्ण दोस्त के साथ संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत करते हुए सऊदी अरब आया हूं। इस यात्रा के दौरान कई तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा।"
Landed in the Kingdom of Saudi Arabia, marking the start of an important visit aimed at strengthening ties with a valued friend. Will be taking part in a wide range of programmes during this visit. pic.twitter.com/3MskcllePr
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2019
फोरम में प्रधानमंत्री मोदी भारत में वैश्विक निवेशकों के लिए बढ़ते व्यापार और निवेश के अवसरों के बारे में बात करेंगे। भारत 2024 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है।
वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी प्रोजेक्ट और इंडियन स्ट्रेटजिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) कार्यक्रम सहित प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान प्रमुख ऊर्जा सौदे करने की योजना हैं।
वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी प्रोजेक्ट 44 अरब डॉलर की परियोजना है। महाराष्ट्र में बनने जा रहे इस प्रोजेक्ट में सऊदी कंपनी अरामको की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी होगी।
वहीं, एसपीआर कार्यक्रम के तहत तीन बड़े पैमाने पर भूमिगत भंडारण सुविधाएं बनाई जाएंगी। भारत इसका निर्माण ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर रहा है।


