सऊदी अरब ने कनाडा के साथ तकरार के बीच रद्द की टोरंटो की उड़ानें
सऊदी अरब की सरकारी एयरलाइन ने टोरंटो के लिए सीधी उड़ानें रद्द कर दी हैं

रियाद। सऊदी अरब की सरकारी एयरलाइन ने टोरंटो के लिए सीधी उड़ानें रद्द कर दी हैं। यह कदम कनाडा द्वारा नागरिक एवं महिला अधिकारों के कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग करने के बाद उठाया गया है।
'बीबीसी' ने सोमवार को बताया मध्यपूर्व के इस देश ने हस्तक्षेप करने को लेकर व्यापार पर रोक लगा दी और कनाडा के राजूदत को भी निष्कासित कर दिया।
कनाडा ने इस पर जवाब में कहा कि वह "वह मानव अधिकारों का समर्थन करना जारी रखेगा।"
कनाडा की विदेश मामलों की मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा कि वह राजदूत को निष्कासित किए जाने से बेहद चिंतित हैं, लेकिन उन्होंने कहा, "कनाडा हमेशा मानव अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा होगा, जिसमें दुनियाभर की महिलाओं का अधिकार और अभिव्यक्ति की आजादी भी शामिल है।"
वहीं, इससे पहले उनके सऊदी अरब के समकक्ष अदेल अल-जुबेर मे ट्वीट किया था कि कनाडा का यह रुख गलत सूचनाओं पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारियां सऊदी कानूनों के अधीन है।


