सौभाग्य योजना का हुआ आगाज
रविवार को प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत मेगा कैम्प का उद्घाटन राज्य मंत्री खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति अतुल गर्ग ने किया

गाजियाबाद। रविवार को प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत मेगा कैम्प का उद्घाटन राज्य मंत्री खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति अतुल गर्ग ने किया।
यह शिविर मुरादनगर के ग्राम कन्नौजा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के अर्न्तगत हर घर में उजाला होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर वैध बिजली कनेक्शन होने से 24 घंटे बिजली उपलब्ध करया जाना सम्भव होगा। ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा। उद्योग धंधे खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन को रोका जा सकेगा। गांव का हर घर सम्पन्न होगा।
देश का हर गांव सम्पन्न होगा एवं गांव का हर घर वैद्य बिजली कनेक्शन से रोशन होगा। इस अवसर पर पवन कुमार आईएएस प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कहा कि प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री की आकांक्षाओं के अनुरूप हर घर को वैद्य बिजली संयोजन उपलब्ध कराना है। उपभोक्ता हमारे लिए सर्वोपरि है। इस सम्बन्ध में उपभोक्ताओं को बिना किसी असुविधा के सहजता से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कनेक्शन देकर हर घर रोशन कराना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि कनौजा गांव के लिए यह सौभाग्यशाली दिन है।
जनपद में न केवल योजना की शुरूवात हो रही है बल्कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति की शुरूवात हो रही है। गाजियाबाद उप्र का पहला जनपद होगा जो इस योजना के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। उन्होंने सभी से आवाहन किया कि बिजली का कम से कम उपयोग करे तथा बिजली का बिल समय से दें। इस अवसर पर मौके पर पात्र उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र के साथ नि:शुल्क संयोजन, मीटर, सर्विस केवल, नौ वॉट का एलईडी बल्ब, 2 स्विच एवं 1 सॉकेट हर संयोजन पर मुफ्त दिए गए।
इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल निदेशक तकनीकी, राकेश कुशवाह मुख्य अभियन्ता (सौभाग्य) , एके चौधरी मुख्य अभियन्ता क्षेत्र गाजियाबाद, वीएन सिंह अधीक्षण अभियन्ता मुख्यालय रविन्द्र गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता तकनीकी, एके सिंह अधीक्षण अभियन्ता, अजीत त्यागी ग्राम प्रधान, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।


