सत्यपाल मलिक ने आज मोदी से मुलाकात की
जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य बनाने के लिए सरकार द्वारा किये जो रहे निरंतर प्रयासों के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य बनाने के लिए सरकार द्वारा किये जो रहे निरंतर प्रयासों के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने टि्वट कर कहा, “ जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। ”
Shri Satya Pal Malik, the Governor of Jammu and Kashmir called on PM @narendramodi. pic.twitter.com/DfWuRFqbHr
— PMO India (@PMOIndia) September 16, 2019
समझा जाता है कि श्री मलिक ने प्रधानमंत्री के साथ राज्य में विभिन्न विकास कार्यक्रमों और वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की।
श्री मलिक ने राज्य में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में बताते हुए हाल ही में कहा था कि सरकार राज्य के लोगों के हित और कल्याण को ध्यान में रखकर काम कर रही है।
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के गांवों तक पहुंच बनाने के लिए सरपंचों से मिलकर उनकी समस्याओं का पता लगाया है। उन्होंने सरपंचों से लोगों की आवश्यकताओं के बारे में भी पूछा है।


