सत्यनारायण शर्मा और विकास उपाध्याय भागवत कथा सुनने पहुंचे कर्मा धाम
शहर जिला साहू संघ, रायपुर द्वारा आयोजित मां कर्मा महायज्ञ एवं भागवत सप्ताह के आयोजन में कथा वाचिका यामिनी साहू ने कृष्ण लीला, सुदामा चरित्र की कथा सुनाई

रायपुर। शहर जिला साहू संघ, रायपुर द्वारा आयोजित मां कर्मा महायज्ञ एवं भागवत सप्ताह के आयोजन में कथा वाचिका यामिनी साहू ने कृष्ण लीला, सुदामा चरित्र की कथा सुनाई। इस महायज्ञ में मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण के विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा थे तथा विशेष अतिथि शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विकास उपाध्याय शामिल हुए।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक टाटीबंद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दाऊलाल साहू, युवा कांग्रेस नेता जयंत साहू, देवकुमार साहू, लीलाधर साहू, विष्णु साहू सहित शहर जिला साहू संघ के गोपी साहू, सीमा साहू, श्रीमती किरण साहू, नारायण लाल साहू, महावीर प्रसाद साहू, सोमनाथ साहू, अश्वनी साहू, किरण साहू, माखन लाल साहू, डॉ. के.आर. साहू, एवं समस्त पदाधिकारी भी शामिल हुए।
भगवताचार्य यामिनी साहू ने कथा प्रसंग कृष्ण-सुदामा का मित्रवत प्रेम कैसा था और सुदामा ने मित्र की किस प्रकार से सदैव साथ दिया इस पर सारगर्भित कथा प्रसंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनकी भूमिका में खरा उतरने की नसीहत दी। वहीं बच्चों ने कृष्ण सखा के रोल में खूब मस्ती की। और श्रोता कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हुए। कार्यक्रम में शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू ने अतिथियों का सम्मान किया।
भागवत कथा के अंत में आरती के पश्चात छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया। यह यामिनी साहू का भागवत कथा एवं पं. घनश्याम साहू कर्मा यज्ञ 12 मार्च तक जारी रहेगा यहां प्रतिदिन भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू ने बताया कि आज शहर जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और दोपहर 2 बजे से भगवताचार्य यामिनी साहू का भगवत कथा का श्रवण किया।
कल 11 मार्च को शहर जिला साहू संघ पदाधिकारी एवं 12 मार्च को युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कर्मा यज्ञ में शामिल होंगे तथा 13 मार्च को विभिन्न परिक्षेत्र से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो तेलघानी नाका चौक में पूजा-अर्चना के पश्चात, राठौर चौक, रामसगारपारा, तात्यापारा चौक, कंकालीतालाब, बूढ़ेश्वर मंदिर होते हुए सिद्धार्थ, संतोषी नगर, कर्माधाम कृष्णानगर तक जाएगी। यहां सामाजिक अतिथियों के उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अश्वनी साहू ने दी।


