पीड़ितों को न्याय मिलने तक जारी रहेगा सत्याग्रह : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में शहीद हुए लवप्रीत के परिजनों का दुख असहनीय है और उनकी पीड़ा देखी नहीं जा सकती

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में शहीद हुए लवप्रीत के परिजनों का दुख असहनीय है और उनकी पीड़ा देखी नहीं जा सकती, लेकिन जब तक शहीद लवप्रीत को न्याय नहीं मिलेगा, सत्याग्रह तब तक जारी रहेगा।
श्रीगंधी ने ट्वीट कर कहा, "शहीद लवप्रीत के परिवार से मिलकर दुख बाँटा, लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा। तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत।"
गौरतलब है कि श्री गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा आज लखीमपुर के पलिया में शहीद किसान लवप्रीत के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी भी मौजूद थे।
श्री गांधी और श्रीमती वाड्रा करीब आधे घंटे तक पीड़ित परिजनों के साथ रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के लीग भी वहां मौजूद रहे। श्री गांधी ने कहा कि वह हर तरह से किसानों के साथ है और न्याय की लड़ाई में उनकी मदद करेंगे।


