Top
Begin typing your search above and press return to search.

सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ की बैठक हुई

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत परिक्षेत्र भैंसा का 27 मई 2018 दिन रविवार समय दोपहर 12.00 बजे सतनाम भवन भैसा में बैठक आयोजित हुई बैठक का नेतृत्व

सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ की बैठक हुई
X

खरोरा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत परिक्षेत्र भैंसा का 27 मई 2018 दिन रविवार समय दोपहर 12.00 बजे सतनाम भवन भैसा में बैठक आयोजित हुई बैठक का नेतृत्व व संचालन भोजराम मनहरे ब्लॉक अध्यक्ष आरंग ने किया ।

बैठक के मुख्य अतिथि श्री मोहन बंजारे प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर हुआ अध्यक्ष मोहन बंजारे एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारी वह आस-पास से बड़ी संख्या में आए हुए युवाओं वरिष्ठ जनो द्वारा सबसे पहले बाबा गुरु घासीदास के गुरु गद्दी में पूजा आरती के साथ प्रारंभ हुआ भोजराम मनहरे ने सभी का स्वागत परिचय के साथ कराया व शेखर नारंग द्वारा चंदन लगाकर सभी का स्वागत किया गया बैठक के एजेंडे से सभी को जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष भोजराम मनहरे ने अवगत कराया मुख्य अतिथि की आसंदी से मोहन बंजारे ने समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए गांव-गांव में युवक-युवतियों को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के सक्रिय संगठन के गतिविधियों रचनात्मक कार्यों और उनकी उपलब्धियों को अवगत कराकर सँगठन से जुडने व समाज को सशक्त बनाने को कहा और कई ऐसे संगठन जो सक्रिय नहीं है उसे जोड़ने युवा साथियों को आह्वान किया तथा कार्यक्रम का जमकर तारीफ भी किया विजय कुर्रे प्रदेश महासचिव ने अब तक प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा रचनात्मक ,संगठनात्मक ,शैक्षणिक, सामाजिक कार्यों और उनकी उपलब्धियों से सभी को परिचय कराते हुए पूरे प्रदेश में युवाओं को रोजगार मूलक कार्यों को बढ़ावा देने तथा सत्य, समता ,समानता,बंधुत्व पर जोर दिया और शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने को कहा प्रदेश स्तरीय संगठन के दौरा कार्यक्रमों का भी सभी को जानकारी दिया उद्बोधन के इस कड़ी में दीपक मिरी जिला अध्यक्ष ग्रामीण ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि युवा ही राष्ट्र का निर्माता और समाज की रीढ़ की हड्डी होता है युवा ही समाज में बदलाव ला सकता है व समाज को सशक्त बना सकता है ।श्री गुलाब टंडन जिला उपाध्यक्ष ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवाओं को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए और सामाजिक ,आर्थिक राजनैतिक, सांस्कृतिक ,शैक्षणिक विकास हेतु पेय बैक सोसाइटी वाला नजरिया अपनाने की बात कही। और समय बुद्धि व कुंजी अर्थव्यवस्था के बारे में युवाओं को आगाह किया ।उद्बोधन की कड़ी में सुश्री हेमन गायकवाड जिला महामंत्री ने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए बेटियों को शिक्षित व समाज में सशक्त व संस्कार बनाने और समाज की मुख्यधारा में जोड़ने को कहा ।बेटियां दो परिवारों को जोड़ने वाली बताई ।परिक्षेत्र भैसा से खिलेश चेलक सरपंच कोरासी,ने युवाओं को जल्दी आक्रोशित न होने की सलाह दी तथा संयम रखने को कहा । द्वारिका नारंग ने समाज में सही नेतृत्व के लिए युवाओं को आगे आने व विचलित नहीं होने को कहा।

डॉ रोमनाथ टंडन खोरसी ने समाज का फैसला समाज में ही निराकरण होने की बातेँ कहा। बैठक को श्री कृष्णा राय जिला महामंत्री सुधीर बांधे जिला महामंत्री पप्पू जांगड़े जिला सचिव ,डॉक्टर ओम प्रकाश साहू महंत, जितेंद्र आजाद, खूबी डहरिया जिला कोषाध्यक्ष ,मनीष रात्रे मीडिया प्रभारी रायपुर, क्षेत्र के युवा समाजिक कार्यकर्ता शेखर नारँग , सुरेश राय नवनियुक्त अध्यक्ष,प्रवीण जांगड़े ने अपना विचार रखा ।बैठक में सभी ने एक स्वर में समाज को संगठित व सशक्त बनाने के लिए शिक्षा ,व्यवसाय को अपनाने तथा नशाखोरी मद्यपान जैसे बुराईयों को त्यागने और मृत्यु भोज पर ऐच्छिक भोज एवं मृत्यु उपरांत कफन पर पाबंदी व संगठन को मजबूत करने पर का संकल्प लिया तथा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ब्लॉक आरंग कार्यकारिणी व गांव गांव में ग्रामीण कार्यकारिणी गठन तथा भैसा क्षेत्र के सक्रिय गठन हेतु युवाओं को चयन किया गया।तथा परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री सुरेश राय भाटिया ,,कार्यकारी अध्यक्ष संतोष धृतलहरे भैंसा ,उपाध्यक्ष कोमल धृतलहरे कोरासी ,सचिव गुरुचरण मिरी लांजा सह सचिव तरुण कोसले भंडारपुरी कोषाध्यक्ष मनमोहन कोठारी भैंसा मीडिया प्रभारी नंदकिशोर जांगडे भटिया,तथा संरक्षक व सलाहकार श्री कलीराम मारकंडे मजीठा भागीरथी राय भटिया ,शंकरलाल कोसले भैँसा, प्रदीप जांगड़े भटिया, द्वारिका नारंग अछोली ,जवाहर मार्कंडेय डूमहा, मनराखन मिरी खोरसी, कार्यकारिणी सदस्य प्रत्येक गांव से एक-एक युवाओं को बनाया गया।पुरे पदाधिकारीयो को नियुक्ति पत्र के साथ सम्मान किया जाएगा। बैठक में दीपक ओगरे, संत कुमार चेलक ,ललित चेलक ,सँत कुमार चेलक, नरेंद्र नारँग, पुष्पराज धृतलहरे, कृष्ण कुमार घृतलहरे, मनमोहन कोठारी तरुण कोसले नंद कुमार जांगडे धर्मेंद्र जांगडे विल्सन ढीढी आदि सतनामी समाज के युवा एवं वरिष्ठ गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे । सभी उपस्थित अतिथियो पदाधिकारीयो युवाओ वरिष्ठ जनो का आभार व्यक्त व धन्यवाद श्री भोजराम मनहरे दिया यह जानकारी क्षेत्र के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी नंदकिशोर जांगड़े द्वारा दी गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it