सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने निकाली रैली
बाबा गुरु घासीदास की 262 वी जयंती के पूर्व प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक आरंग के ब्लॉक अध्यक्ष भोजराम मनहरे के नेतृत्व में बाइक रैली निकली

खरोरा। बाबा गुरु घासीदास की 262 वी जयंती के पूर्व प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक आरंग के ब्लॉक अध्यक्ष भोजराम मनहरे के नेतृत्व में बाइक रैली निकली। जिसमें समाज के सभी वर्ग समुदाय के लोग इस बाइक रैली में शामिल हुए इसके अलावा समाज के बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी कर्मचारी अधिकारी गणमान्य नागरिक युवा साथी गण व विद्यार्थी इस बाइक रैली में शामिल होकर बाबा गुरु घासीदास के संदेश उनके बताए हुए रास्ते उनके उपदेशों को जन जन तक आरंग के प्रत्येक गली मोहल्ले चौक चौराहे से होते हुए निकाली गई जिसमें बाबा गुरु घासीदास जी के सात दिव्य संदेश सतनाम को मानो ।
सत्य ही ईश्वर हैं ईश्वर ही सत्य है ,सभी जीव समान है । बाइक रैली मे आरंग परिक्षेत्र के भैंसा चंदखुरी,समोदा,भानसोज , नई राजधानी,मँदिर हसौद एवं ग्रामीण व शहर के अलावा महासमुँद,रायपुर, पलारी खरोरा,आदि स्थानों से युवा साथी इस बाइक रैली में शामिल हुआ । बाइक रैली के पश्चात सभी शोभा यात्रा में शामिल हुए एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा समाज के रचनात्मक कार्यों, सामाजिक गतिविधियों व कार्यों को प्रत्येक व्यक्ति तक अखबार एवं मीडिया के माध्यम से पहुंचाने एवँ प्रचार-प्रसार करने प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का योगदान के लिए मिडिया साथियो को सम्मानित किया गया।
साथही सतनामी समाज के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं जिनकी सत्र 2017 18 में कक्षा 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 70त्न से ऊपर वालों को भी सम्मानित किया गया इसमें विजय कोसले कुलीपोटा, कु. रेणुका रात्रे कु. सुमित्रा जाँगडे खौली, कु.पूनम बंजारे कु.नेहा बारले, कु. सरिता हिरवानी, संदीप कुमार, देव प्रकाश , सभी छात्र-छात्राओं को समाज के वरिष्ठ व्यक्तिओ सम्मानीय नवीन मार्कंडेय विधायक आरँग,घनश्याम टंडन, डाँ.के आर. सोनवानी, नँदकुमार कोसले ,अमृत लाल जोशी, श्रीमती मीना बंजारे, युवराज सोनवानी ,राजकुमार बंजारे ,भीमसेन मनहरे ,भोपत लाल टंडन,गणेश राम मिरी वरिष्ठ जनो व सात ध्वज वाहको द्वारा सभी को सम्मानित किया गया और अंत में सफल बाइक रैली आयोजन के लिए भोजराम मनहरे ब्लॉक अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ आरँग को सम्मानित किया गया ।श्री भोजराम मनहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।


