Begin typing your search above and press return to search.
सतनाम संदेश यात्रा से समाज में आएगी एकजुटता : गुरु रुद्रकुमार
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज आरंग विकासखंड के चंदखुरी में आयोजित प्रगतिशील सतनामी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए

रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज आरंग विकासखंड के चंदखुरी में आयोजित प्रगतिशील सतनामी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने इस अवसर पर प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सतनाम संदेश यात्रा को श्वेत झंडी दिखाकर गिरौधपुरी के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि समाज को एकजुट करने में सतनाम संदेश यात्रा की महत्वपूर्ण भूमिका है।
सतनाम संदेश यात्रा संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बना है। कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज के लोगों ने मंत्री गुरु रुद्रकुमार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के समस्त राजमहंत, जिला महंत, साटीदार, भण्डारी सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित थे।
Next Story


