सतना मैडिकल कॉलेज, अमित शाह 24 को करेंगे लोकार्पण, आमंत्रण पत्र पर राजनीति गरमाई
लोकार्पण समारोह के आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के 7 विधायकों में से सिर्फ सतना के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और अन्य कांग्रेस विधायकों का नाम न होने पर कांग्रेस को आपत्ति है।

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: सतना के कृपालपुर में बन कर तैयार शासकीय मेडिकल कालेज के लोकार्पण आमंत्रण पत्र को लेकर ही यहां सियासी गर्माहट बंढ़ गई है। 24 फरवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह इस मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के कई मंत्री और स्थानीय नेता भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में 21 हजार 746 लोगों को आमंत्रण पत्र भेज कर आमंत्रित किया जा रहा है।
लोकार्पण समारोह के आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस आमंत्रण पर नामों को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। उसमे जिले के 7 विधायकों में से सिर्फ सतना के कांग्रेसी विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और अमरपाटन से भाजपा विधायक तथा राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल का ही नाम होने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने इसे जिले के जनप्रतिनिधियों का अपमान करार देते हुए कहा कि यह सतना जिले के लिए बहुत बड़ा कार्यक्रम है। मेडिकल कालेज को किसी एक क्षेत्र में नही बांधा जा सकता लेकिन फिर भी इसे मात्र सतना शहर और विधानसभा तक सीमित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में नागौद विधायक नागेंद्र सिंह, रैगांव विधायक कल्पना वर्मा,मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी,रामपुर विधायक विक्रम सिंह और चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का नाम न लिख कर उनकी उपेक्षा की जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह जैसे देश के बड़े और सम्मानित नेता के कार्यक्रम को भाजपा सरकार और आयोजक राजनीति का हिस्सा बना रहे हैं।
कांग्रेस का कहना है कि मेडिकल कालेज के लोकार्पण के आमंत्रण पत्र और शिला पट्टिका में जिले के सभी विधायकों का नाम होना चाहिए क्योंकि मेडिकल कालेज के लिए के लिए मेडिकल कालेज के लिए जिले के हर क्षेत्र के छात्र, व्यापारी, समाजसेवी, राजनीतिज्ञों, पत्रकारों और हर आम आदमी में आंदोलन किया। विधायक अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं लिहाजा उन्हें ससम्मान आमंत्रण पत्र एवं शिला पट्टिका में स्थान दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही इस मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर भी सियासत हो रही है।


