सतना में अधिकारी अभिषेक हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
लंबी तहकीकात के पश्चात आज मध्यप्रदेश के सतना की सिविल लाइन पुलिस ने अधिकारी अभिषेक सिंह की हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

सतना । लंबी तहकीकात के पश्चात आज मध्यप्रदेश के सतना की सिविल लाइन पुलिस ने अधिकारी अभिषेक सिंह की हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में पदस्थ अजाक अधिकारी अभिषेक सिंह 14 अगस्त को सिविल लाइन स्थित अपने शासकीय आवास में मृत अवस्था में मिले थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुये मामले की गंभीरता से जांच किये जाने की मांग की थी। बताया गया कि अभिषेक सिंह की हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों में से एक शेरू खान, निवासी शहडोल को दो दिन पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदातल में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले के आरोपियों में से एक पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर प्रदीप बघेल की तलाश जारी है।


