एयर स्ट्राईक पर मोदी सरकार के दावे को झटका,सैटेलाइट से जारी तस्वीरों ने नुकसान के दावे को नकारा
पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर पहले ही देश में घमसान छिड़ा हुआ

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर पहले ही देश में घमसान छिड़ा हुआ है, विपक्ष मोदी सरकार से कार्रवाई के सबूत मांग रहा है। इन तमाम सवालों के बीच अब बालाकोट में जिस जगह पर हवाई हमला हुआ था, वहां कि कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जो मोदी सरकार की परेशानी और बढ़ा सकती है।

इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है, कि उस स्थान पर मदरसा अभी भी खड़ा है, जिस पर बम गिराने का दावा किया जा रहा है।


मोदी सरकार ने दावा किया था कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकियों को ठिकानों को तहस नहस कर पुलवामा का बदला ले लिया है। मोदी सरकार तो ये तक कह रही है कि जो यूपीए सरकार ना कर सकी वो हमने कर दिखाया। मोदी सरकार के इस दावे पर दुनियाभर के मीडिया ने सवाल खड़े किए, पाकिस्तान ने खुद दुनियाभर के मीडिया को घटना स्थल पर ले जाकर हालात दिखाए, जिसके अनुसार भारतीय हमले में केवल एक बुजुर्ग घायल हुए थे।

विदेशी मीडिया के इस खुलासे के बाद से विपक्ष ने सवाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं और हमले में मारे गए आतंकियों की संख्या पूछ जाने लगे हैं, इस तरह के सवाल विपक्षी नेताओं के अलावा शहीदों के परिजन भी पूछ रहे हैं।

इन सबके बीच अब सैटेलाइट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं,,,जिनके आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि बालाकोट में जिस जगह पर हवाई हमला हुआ, वहां अभी भी जैश का मदरसा जस का तस बना हुआ है। सैन फ्रांसिस्कोस स्थित एक निजी सैटेलाइट से ली गई ये तस्वीर 4 मार्च की है, जिसमें देखा जा सकता है कि बालाकोट में अभी भी जैश के 6 मदरसे बने हुए हैं। ये तस्वीरें अगर सही हुईं तो इसपर मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ना तय है।


