Begin typing your search above and press return to search.
नहीं रही साशा, प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी चीता प्रोजेक्ट को झटका
कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए 8 चीतों में से साशा के बीमार होने की खबर जनवरी में सामने आई थी। चूंकि मध्यप्रदेश में चीता प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री मोदी का प्रोजेक्ट था

- गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर/ श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्ध्यान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोड़े गए चीतों में से एक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि साशा नामक मादा चीता गुर्दों में संक्रमण की वजह से मर गई। जनवरी से उसकी हालात ठीक नहीं थी। पीएम मोदी ने नामीबिया से आए जिन चीतों को श्योपुर के कूनो में छोड़ा था। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक साशा की मौत हो चुकी है।
आपको बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए 8 चीतों में से साशा के बीमार होने की खबर जनवरी में सामने आई थी। चूंकि मध्यप्रदेश में चीता प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री मोदी का प्रोजेक्ट था, इसलिए उसके बीमार होने की खबर मिलते ही अधिकारियों की चिंता बढ़ गई थी।
हालांकि, कुछ दिनों बाद ही साशा की सेहत में सुधार हो गया था। बीमारी के दौरान साशा को बड़े बाड़े से निकालकर छोटे बाड़े में शिफ्ट किया गया, ताकि उसे डॉक्टरों की सतत मॉनिटरिंग के बीच रख उसका इलाज किया जा सके। जांच में मादा चीता को गुर्दे में संक्रमण की बात सामने आई थी। भोपाल से आई डॉक्टरों टीम उसका इलाज और देखरेख कर रही थी। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
Next Story


