बीजेपी सांसद निशिकांत के ट्वीट से बनी बात, राज्यसभा चुनाव में वोट देने को राजी हुए सरयू राय
झारखंड के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़कर हरा देने वाले बागी नेता सरयू राय राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट करेंगे

रांची। झारखंड के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़कर हरा देने वाले बागी नेता सरयू राय राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट करेंगे। गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे की अपील पर सरयू राय ने भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश को वोट देने के संकेत दिए हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आईएएनएस से कहा कि उनकी अपील पर सरयू राय ने जिस तरह से भाजपा उम्मीदवार को वोट देने का निर्णय लिया है, उससे कांग्रेस के हॉर्स ट्रेडिंग के मंसूबों पर पानी फिर गया है। दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को सरयू राय के साथ अपनी तस्वीर लगाते हुए एक ट्वीट कर कहा, "सरयू राय जी मेरे परिवार के सदस्य हैं,उन्होंने हमेशा मूल्यों,सिद्धांतों व ईमानदारी की राजनीति की है। मैंने उनको राज्य सभा के 19 जून के चुनाव के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ,जो राय जी के भी पुराने मित्र हैं, को समर्थन देने का आग्रह किया है।"
विधायक सरयू राय ने इस ट्वीट का हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने कहा, "निशिकांत दुबे का ट्वीट महत्व की बात है। मैं कन्फ्यूज्ड नहीं हूं। उलझन को घनीभूत होने देते रहने से इस पर पार पा लेना बेहतर होता है।"
इस ट्वीट के जरिए विधायक सरयू राय ने 19 जून को दूसरी सीट के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश को वोट देने के संकेत दिए।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "मेरे आग्रह को स्वीकार करने पर सरयू राय के समर्थन के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। जय भाजपा, विजय भाजपा। झारखंड में कांग्रेस के हॉर्स ट्रेडिंग का मंसूबों पर पानी फिर गया।"
बता दें कि झारखंड में दो राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव है। एक सीट जीतने के लिए 28 विधायकों की जरूरत है। बीजेपी के पास इस वक्त 26 विधायक हैं।
वहीं अब सरयू राय के साथ आने पर भाजपा के पास 27 की संख्या हो गई है। जबकि सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास अब 30 की जगह 29 विधायक हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका की सीट छोड़ चुके हैं। संख्या बदल को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार शिबू सोरेन का जीतना तय है। भाजपा का कहना है कि आजसू के दो विधायक भी चुनाव में उसका समर्थन करेंगे। इस प्रकार से झामुमो और भाजपा का एक-एक सीट पर जीतना तय माना जा रहा है।


