रेल या हवाई टिकट के यात्रियों के लिए उपयोगी होगा 'सारथी’
रेलगाड़ी अथवा हवाई यात्रा टिकट बुक करने के लिए अब किसी कतार में न तो खड़े होने की आवश्यकता है और न ही अलग-अलग वेबसाइट्स पर लॉग इन करने की जरूरत

नई दिल्ली। रेलगाड़ी अथवा हवाई यात्रा टिकट बुक करने के लिए अब किसी कतार में न तो खड़े होने की आवश्यकता है और न ही अलग-अलग वेबसाइट्स पर लॉग इन करने की जरूरत। यात्रियों की सुविधा के लिए 'सारथी’ नाम का मोबाइल ऐप रेलवे ने लॉन्च किया है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को इसकी शुरुआत की।
इस ऐप के जरिए रेल यात्रा के लिए आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के टिकटों के अलावा हवाई जहाज के टिकट भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही यात्री सारथी से यात्रा के दौरान खाना भी बुक करवा सकेंगे।
पर्यटकों के लिए इस ऐप में सुविधा दी गई है कि वह आईआरसीटीसी द्वारा मुहैया कराए गए पर्यटन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। अपनी यात्रा की तैयारी करें और ऐप से आप ट्रेन इन्क्वारी, ट्रेनों की साफ-सफाई के साथ आईआरसीटीसी टूरिज्म, आईआरसीटीसी कैटरिंग और क्लीन माय कोच की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज बताया कि पहले लोगों को शिकायत करने के लिए कोई माध्यम नजर नहीं आता था। अब आप इस ऐप से रेलवे संबंधित शिकायत कर सकते हैं। साथ ही सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। यह एप ट्विटर और शिकायत सिस्टम से भी जुड़ा होगा।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दिव्यांगजनों के लिए भी सुविधा की शुरुआत की। अभी तक दिव्यांगजनों के लिए सिर्फ स्लीपर क्लास में ही दो बर्थ आरक्षित होते थे। अब थ्री एसी में भी उनके लिए बर्थ आरक्षित होंगे और दिव्यांगजनों को लोवर व उनके सहायक को मीडिल बर्थ दी जाएगी।
इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए रेलमंत्री ने अच्छी शुरुआत करते हुए कहा कि अब विदेशी पर्यटक 365 दिन पहले टिकट बुक करवा सकेंगे। अच्छी बात यह है अब सभी देशों के लोग 365 दिन पहले टिकट बुक कर सकेंगे, अभी तक यह सुविधा सिर्फ पांच देशों के पर्यटकों के लिए थी।
बिजनेस वालों के लिए भी नई सुविधा शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि अब माल ढुलाई के लिए लोग लंबे समय तक का कांट्रेक्ट भी कर सकते हैं, इससे माल ढुलाई में उन्हें दिक्कत नहीं होगी।


