Top
Begin typing your search above and press return to search.

सार्थक स्कूल का परीक्षा परिणाम निकला

सार्थक स्कूल धमतरी के मानसिक दिव्यांग बच्चों की परीक्षा के परिणामों की घोषणा उनके पालकों की उपस्थिति में की गई

सार्थक स्कूल का परीक्षा परिणाम निकला
X

धमतरी। सार्थक स्कूल धमतरी के मानसिक दिव्यांग बच्चों की परीक्षा के परिणामों की घोषणा उनके पालकों की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी श्रीमती एल. पी. विश्वास मुख्य अतिथि थीं।

एवं शिक्षा विभाग धमतरी के सहायक संचालक लक्ष्मणराव मगर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शिक्षा विभाग के सांख्यिकी अधिकारी चंद्रकुमार चंद्राकर तथा पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष कृपाशंकर मिश्रा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सार्थक की प्रमुख प्रशिक्षिका श्रीमती सुधापुरी गोस्वामी ने बच्चों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, इन बच्चों को इशारों, चित्रों,ब्लॉक पज़ल, अथवा कम्प्यूटर से हम पढ़ाते हैं और बच्चे भी उसे सीखने का यथासंभव प्रयास करते हैं। मानसिक स्तर के आधार पर बच्चों को 4 वर्गों में रखकर प्रशिक्षण दिया जाता है और उन वर्गों में उनकी परीक्षा ली जाती है। प्रथम कस्टोडियल ग्रुप है , इसमें उन बच्चों को रखा गया है जिन्हें विशेष देख भाल और सुरक्षा की जरूरत होती है ।

इसमें प्रथम कुलदीप बंजारे द्वितीय लिकेश साहू एवं अर्जुन चक्रधारी तृतीय रहे। दूसरे ट्रेनेबल ग्रुप में प्रथम विकास निर्मलकर, दीपाली सोनी द्वितीय और प्रियंका सोनी तृतीय रहे। तीसरे एज्यूकेशनल एवं वोकेशनल ग्रुप में सोहन साहू प्रथम, सरिता साहू द्वितीय, तथा देवश्री सार्वा तृतीय रहे। चौथे एज्यूकेशनल एवं कम्प्यूटर ग्रुप में सत्यांशु दीप ने प्रथम आकाश आहूजा ने द्वितीय तथा ईशान राजगढ़िया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों को अतिथियों ने मार्कशीट और पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि श्रीमती विश्वास ने उद्बोधन में कहा कि, सार्थक स्कूल के प्रशिक्षकों और सदस्यों की साधना,धैर्य एवं मानवता के गुण के कारण ये बच्चे आज काबिल बन पाए हैं।

उन्होंने नम आंखों के साथ बहुत भावुक होकर बच्चों के पालकों से कहा कि, आप निराशा छोड़कर आशा का हाथ थामकर आगे बढ़ते जाइये आपके बच्चे की प्रतिभा जरूर निखरकर सामने आएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मगर के अनुसार ये निश्चल और पावन बच्चे ईश्वर की सबसे अद्भुत और सुंदर कृति हैं और इन्हें शिक्षित करना असाधारण है। उन्होंने शिक्षा विभाग धमतरी के द्वारा सार्थकस्कूल को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि चंद्रकुमार एवं कृपाशंकर मिश्रा ने बच्चों को स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए शुभकामनाएँ दीं।

सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने चौदह वर्षों से संचालित हो रहे सार्थकस्कूल के बच्चों के बौद्धिक एवं व्याहारिक विकास के विकास के विषय में जानकारी देते हुए बच्चों की समझदारी की कुछेक सच्ची घटनाओं का उल्लेख किया। अपने विशेष बच्चों के लिए श्रीमती परमजीत कौर खालसा,ज्ञानिकराम सार्वा, डिकेश सोनवानी, इस्माइल भाई,श्रीमती सावित्री आहूजा, श्रीमती सीमा साहू रजिया बेगम तथा अन्य पालकों ने परीक्षा परिणाम के बाद अपने बच्चों के प्रशिक्षण के संबंध में संतोष और खुशी जाहिर की।

परीक्षा परिणाम के अवसर पर सार्थकस्कूल में सार्थक की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा रावत,संरक्षक गोपाल शर्मा ,विनोद जैन कक्का, श्रीमती सुधापुरी गोस्वामी, स्वीटी सोनी, श्रीमती सुनैना गोड़े तथा बच्चों के पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सार्थक की सचिव श्रीमती स्नेहा राठौड़ ने किया और आभार प्रदर्शन श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल ने किया ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it