सरपंच-सचिव ने विकास कार्यों में फूंके 70.89 लाख
करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत बोतली में सरपंच-सचिव ने पिछले चार वर्षों में विकास कार्यों के नाम पर 70 लाख 89 हजार 300 रूपए खर्च तो कर दिए लेकिन इसका प्रमाण प्रस्तुत कर पाने में नाकाम रहे

कोरबा-करतला। करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत बोतली में सरपंच-सचिव ने पिछले चार वर्षों में विकास कार्यों के नाम पर 70 लाख 89 हजार 300 रूपए खर्च तो कर दिए लेकिन इसका प्रमाण प्रस्तुत कर पाने में नाकाम रहे। गड़बड़ी की शिकायतों पर कलेक्टर द्वारा कराई गई जांच में यह खुलासा होने के बाद अब सरपंच-सचिव से उक्त राशि की वसूली की तैयारी की जा रही है।
ग्राम पंचायत बोतली में शासकीय राशि के गबन की शिकायत प्रशासन व उच्च स्तर पर की गई थी। यहां वर्ष 2015 से 2018 तक मूलभूत, पेंशन, 13 वें वित्त, 14 वें वित्त, एसबीएम व पेंशन योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों की जांच के लिए जनदर्शन में शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीके मिश्रा को आदेश दिए थे।
मिश्रा ने करारोपण अधिकारी दादू सिंह पैकरा व हेम सिंह पैकरा से जांच कराई। जांच के दौरान सरपंच जयराम राठिया, सचिव जागेश्वर प्रजापति ने कराए गए कार्यों का व्यय प्रमाणक प्रस्तुत नहीं किया। बाद में जांच प्रतिवेदन के आधार पर विलंब से सरपंच-सचिव ने व्यय प्रमाणक प्रस्तुत किया जिसका सत्यापन संबंधित अधिकारियों द्वारा कराया गया।
इसमें सरपंच-सचिव द्वारा सामानों की खरीदी में पेश नहीं कर सके व्यय प्रमाणकों व अस्वीकृति योग्य बिल के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार किया गया। जांच अधिकारियों ने प्रतिवेदन करतला सीईओ को सौंपा जिसमें बोतली के सरपंच व सचिव द्वारा अनियमितता कर राशि गबन करने का खुलासा हुआ।
जांच प्रतिवेदन में अधिकारियों ने सरपंच-सचिव से 70 लाख 89 हजार 300 रुपए की वसूली करने की बात कही है। इसके लिए पत्र लिखा गया है।


